दुबई से अमृतसर के लिए उड़ था जहाज

अमृतसर,16 अक्टूबर:दुबई से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX – 192 को बीते दिनों पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। ये एक मेडिकल इमरजेंसी थी। भारतीय विमानों के लिए बीते छह सालों से बंद पाक एयर-स्पेस को पाकिस्तान नागरिक उड्डयन अथॉरिटी ने इमरजेंसी के लिए अनुमति दे दी। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सांझा की जानकारी के अनुसार उनकी फ्लाइटसंख्या IX-192 दुबई समय अनुसार सुबह 8.51 बजे रवाना हुई थी। दुबई से अमृतसर के लिए जहाज उड़ा था लेकिन इसी बीच एक पैसेंजर की सेहत बिगड़ने लगी। आलम ये था कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की आवश्यकता पड़ गई। चालक दल ने सबसे करीबी एयरपोर्ट को ढूंढा, जो पाकिस्तान का कराची एयरपोर्ट था। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन अथॉरिटी ने इमरजेंसी को समझते हुए भारतीय विमान को उनके एयर-स्पेस में आने और कराची में लैंड होने की अनुमति दे दी। दोपहर पाकिस्तान के समय अनुसार तकरीबन 12.30 बजे फ्लाइट कराची एयरपोर्ट पर लैंड हुई ।
पाकिस्तान ने एयरपोर्ट पर उपलब्ध करवाई सुविधाएं
पाकिस्तान उड्डयन अथॉरिटी ने इस दौरान एयरपोर्ट पर ही चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी। जैसे ही फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हुई, डॉक्टरों के दल ने पैसेंजर का चैकअप किया। इतना ही नहीं, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। पाकिस्तान समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे पैसेंजर को दोबारा फ्लाइट में बैठ भारत जाने की अनुमति भी दे दी।
6 साल से पाक स्पेस नहीं हो रहा प्रयोग
छह साल पहले भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था। तब से लेकर अभी तक भारत पाकिस्तान एयर स्पेस का प्रयोग नहीं करता है। लेकिन इस स्थिति में पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा। यह स्थिति सामान्य नहीं थी। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार कोई भी देश अपना एयर स्पेस देने से मना नहीं कर सकता।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर