अमृतसर,27 अक्टूबर: सीमावर्ती क्षेत्र में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस को जॉइंट सर्च ऑपरेशन में चाइन मेड ड्रोन बरामद हुआ है। ये मिनी ड्रोन है, जिसे पाकिस्तान में बैठे तस्कर 1 किलो से कम मात्रा की हेरोइन को सीमा पार करवाने में प्रयोग करते हैं। फिलहाल ड्रोन को पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर सीमावर्ती क्षेत्र पर बीते दिनों ड्रोन मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसफ ने जॉइंट सर्च शुरू कर दी। थाना घरिंडा के अंतर्गत आते गांव बैरोपाल में सर्च के दौरान खेतों में एक ड्रोन मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चाइना मेड मिनी ड्रोन
ये एक क्वार्डकॉप्टर मॉडल डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन है। जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग चाइना में होती है। तस्कर छोटी खेप को सरहद पार करवाने में इसका प्रयोग करते हैं। दरअसल, इस ड्रोन में कैमरा होता है, जिसकी फुटेज ड्रोन उड़ाने वाले पहुंच जाती है। अगर ड्रोन गिर जाए तो भारतीय तस्कर पाकिस्तानी तस्करों से भेजी वीडियो के आधार पर इस ढूंढ लेते हैं। इतना ही नहीं, ड्रोन की खेप कहा गिरा है, उसकी स्पष्ट लोकेशन भी तस्करों को साफ पता चल जाती है। छोटा होने के कारण ये ड्रोन बीएसएफ की नजर से बच जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें