
अमृतसर, 27 अक्तूबर : भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए यशपाल शोरी को भाजपा सीनियर सिटिजन प्रकोष्ठ का जिला संयोजक तथा मोहित वर्मा को पश्चिमी विधानसभा के अधीन आते पुतलीघर मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हरविंदर सिंह संधू ने अमृतसर जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यशपाल शोरी व मोहित वर्मा को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के साथ जिला महासचिव मनीष शर्मा सलिल कपूर, उपाध्यक्ष संजीव खोसला, परमजीत सिंह बतरा, राजीव भगत, बलविंदर कुमार बॉबी वेरका आदि भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को शुभ कामनाएं दीं तथा उनकी हौसला-अफजाई की।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News