Breaking News

चुग के लाहौरी गेट कार्यालय में 106 वे मन की बात कार्यक्रम को सुना गया

तरुण चुग ने हैदराबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

अमृतसर, 29 अक्तूबर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के अमृतसर स्थित लाहोरी गेट कार्यलय मे रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जी के 106 वे मन की बात एपिसोड का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से भरे हाल में  मन की बात कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक सुना। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टकसाली भाजपा नेता  तलविंदर बिल्ला द्वारा की गई एवं कार्यक्रम में खालसा कॉलेज अमृतसर के गवर्निंग काउंसिल के सचिव सरदार राजेंद्र मोहन सिंह छीना , वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत मेहरा पिंकी,  सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।मन की बात कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कार्यकर्ताओ को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के इस मन की बात रेडियो कार्यक्रम में देश के कोने कोने में राष्ट्र के विकास के लिए भूमिका निभाने वाले नायकों की चर्चा की गयी है, प्रधान मंत्री जी ने लोकल फॉर वोकल की बात करते हुए खादी के रिकॉर्ड खरीददारी पर देश वासियों को बधाई दी। नारी शक्ति , जनजातीय गौरव दिवस हो या पैरा ओलंपिक्स में और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन इससे समस्त देश वासी प्रेरणा प्राप्त करते हैं। इस कार्यक्रम से भारत के प्रत्येक क्षेत्र मे रहने वाले देश ओर मानवता की सेवा करने वाले नायकों को पहचान मिली है , इससे भारतवासियों को प्रेरणा भी मिली है। चुग ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि समय समय पर देश के वीरों को अपनी श्रद्धा और कृत्घ्यता जरुर प्रकट करें ,आने वाले त्योहारों के लिए प्रधान मंत्री जी ने बधाई दी और लोकल फॉर वोकल पर जोर देने की बात की। त्यौहार भारतीय संस्कृति का गौरव है। इस मन की बात कार्यक्रम कितने करोड़ों देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया है , आज के कार्यक्रम में देश में भाषा और संस्कृति के महत्व का भी जिक्र किया , आज देश ही नहीं दुनिया में भी इस कार्यक्रम को सुना जा रहा है।वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत मेहरा पिंकी ने आज के मन की बात कार्यक्रम को देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा दायी बताया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता सरबजीत सिंह संटी,मानव तनेजा ,पूर्व पार्षद लविंदर बंटी, मंजीत बंटी, दीपक मखीजा , दविंदर हीरा , विकास गिल , प्रदीप , मंडल प्रधान रोमी चोपड़ा, शिव कुमार शर्मा ,शंकर लाल ,हैप्पी नैयर ,मंजीत चंडोक, सुधा शर्मा, राज कुमार बिट्टू, प्रमोद गुप्ता, राजा बेदी , बॉबी प्रधान , संजीव मिर्चावाला, संजीव, जगपाल ,गरीब दास , सुनील सहगल, संजीव वोहरा , अनूप शर्मा, अशोक मनचंदा , मोहन लाल चुघ  भी मोजूद रहे। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *