Breaking News

अमृतसर से दिल्ली तक एयर पॉल्यूशन : सुप्रीम कोर्ट में उत्तरी राज्य दाखिल करेंगे एफिडेविट

अमृतसर,31 अक्टूबर: अमृतसर से दिल्ली तक एयर पॉल्यूशन ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पराली का धुआं अब धुंध के साथ मिलकर एयर क्वालिटी को बुरी तरह से डैमेज कर रहा है। पंजाब-हरियाणा के अधिकतर शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चल रहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीरता दिखाते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को एफिडेविट देने को कहा है।सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि उत्तरी राज्य एफिडेविट दें कि प्रदूषण को कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। वहीं, हरियाणा का बहादुरगढ़ और दिल्ली का बवाना देश के सबसे प्रदूषित शहर चल रहे हैं। आज सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार, यहां का एवरेज ए क्यू आई 376 चल रहा है।
वहीं, अमृतसर से दिल्ली तक के अन्य शहरों की बात करें तो कोई भी शहर सांस लेने के लिए सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर्स की माने तो बीते 10 दिनों में अचानक दमा, सांस के रोग आदि बीमारियों के मरीज अचानक से बढ़े हैं। दमा के मरीजों के लिए ये हवा जानलेवा है। उन्हें मास्क पहन बाहर निकलने की हिदायत दी गई हैं, जबकि अन्य को भी अपना मुंह ढक कर ही बाहर निकलना चाहिए ।300 से अधिक ए क्यू आई होने पर रेड अलर्ट में रखा जाता है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी

अमृतसर,5 सितंबर:पंजाब सरकार की तरफ से कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी गई हैं। पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *