
अमृतसर,3 नवंबर : 11 पंजाब बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीरेंद्र कुमार और एडम ऑफिसर कर्नल डी.के. उपाध्याय के नेतृत्व में 10 दिवसीय शिविर सीएटीसी-13 का आयोजन 01 नवम्बर से 10 नवम्बर तक भगवान वाल्मिकी आईटीआई रामतीर्थ में किया जा रहा है। इस कैंप में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के करीब 300 कैडेटों को शामिल किया गया है। इनके अलावा विभिन्न जिलों से करीब 120 कैडेट आरडीसी के तहत प्रशिक्षण के लिए भाग लेंगे। शिविर का उद्घाटन करते हुए कर्नल बीरेंद्र कुमार ने कहा कि कैडेटों का सर्वांगीण विकास ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।इस शिविर में सैन्य प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल के अलावा विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। कैंप के दौरान साइबर सेल (पंजाब पुलिस) द्वारा कैडेटों को साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, ताकि कैडेटों को पूरी तरह से जागरूक किया जा सके। इस कैंप में कैप्टन राज कुमार मिश्रा, लेफ्टिनेंट गीता देवी, सीटीओ गुरजिंदर कौर, सेकेंड ऑफिसर किरण चावला, लेफ्टिनेंट अमरजीत सिंह, सुपरिंटेंडेंट विनय धवन, सूबेदार अनिल, सूबेदार राकेश, बीएचएम संजीव, सीएचएम वेद राज, हवलदार मुकेश शामिल रहें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News