अमृतसर,4 नवंबर : पराली जलाने के मामले चाहे बीते सालों से कम हैं, लेकिन अमृतसर से लेकर दिल्ली तक की हवा सांस घोंट रही है। विशेष कर दमा के मरीज डॉक्टर के चक्कर काट रहे हैं। कॉर्प रेसिड्यू बर्निंग इन्फॉर्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम से मिले आंकड़ों के अनुसार पंजाब में अक्टूबर माह में कुल 7454 मामले पराली को जलाने के सामने आए हैं। जिनमें 13 प्रतिशत मामले सिर्फ अमृतसर से हैं। वहीं, बीते तीन दिनों में आगजनी के 5359 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। अक्टूबर 2023 के आंकड़ों के अनुसार पराली जलाने के मामलों में अमृतसर 993 घटनाओं के साथ पहले स्थान पर है। अक्टूबर में सामने आए मामलों की 13.32 प्रतिशत घटनाएं सिर्फ अमृतसर में ही हुईं। जबकि संगरूर 957 मामलों के साथ दूसरे और तरनतारन 928 घटनाओं के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी तरह फिरोजपुर में 784 और पटियाला में 726 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य पंजाब में पराली जालने की घटनाएं 500 से कम रही हैं ।
शुक्रवार 1551 मामले मिले
अक्टूबर माह में बीते सालों से चाहे मामले 50 प्रतिशत तक कम रिपोर्ट हुए हैं। लेकिन बीते तीन दिनों में एका-एक बढ़े मामलों के बाद प्रशासन की चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब में शुक्रवार को पराली जलाने की 1551 घटनाएं सामने आईं। इस सीजन में पराली जलाने के कुल 12813 मामले अभी तक रिपोर्ट हो गए हैं। अगर बीते तीन दिनों की ही बात करें तो पंजाब में 5359 मामले रिपोर्ट हो गए हैं, जो अक्टूबर माह के 70% तक हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें