अमृतसर,4 नवंबर :दिवाली को देखते हुए अमृतसर सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीमें एक्टिव हो गई हैं। टीमों ने दूसरे दिन शहर की दुकानों पर डिलवरी के लिए तैयार हो रहे पेठे की फैक्ट्री में छापामारी की है। सेहत विभाग की टीमों ने बिना देरी किए, सबसे पहले उन्हें गंदगी का चालान काट दिया। वहीं पेठे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि मजीठा बायपास क्षेत्र में यह छापामारी जानकारी के बाद की गई थी। जिस समय छापामारी की गई, बहुत अधिक अन-हाइजीनिक तरीके से इसे तैयार किया जा रहा था। गंदगी को देख इसका तुरंत चालान काट दिया गया। इसके साथ ही 6 क्विंटल पेठे को सील कर दिया गया है। ये वह पेठा है, जो स्टॉक में तैयार पड़ा था। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर सैंपल ठीक पाए गए तो ये पेठा फैक्ट्री मालिक को सौंप दिया जाएगा, अन्यथा उसे नष्ट कर दिया जाएगा।
कटिंग के लिए रखा पेठा किया डिस्ट्रॉय
रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि काफी अधिक मात्रा में पेठे की कटिंग अभी चल रही थी। ये पेठा काफी गंदगी में पड़ा था। इसे देखते हुए कटिंग के लिए रखा गया सारा पेठा नष्ट करवा दिया गया है। अगर सैंपल फेल पाए गए तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें