
अमृतसर,9 नवंबर:पुलिस ने कार स्नैच करने वाले पांच
सदस्य गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। हैरानी की बात है कि पकड़े गए चार आरोपियों में से दो ए एस आई के बेटे हैं। जिनमें से एक के पिता अमृतसर शहरी व दूसरे के पिता अमृतसर देहाती में तैनात हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ उनके द्वारा की गई वारदातों को कबूल करवाने में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल गिल निवासी कोट खालसा, गुरप्रीत सिंह निवासी इस्लामाबाद, कोट खालसा निवासी जश्नप्रीत सिंह और लोहारका रोड निवासी राजनदीप सिंह के तौर पर हुई है। जबकि इनका पांचवां साथी बबलू निवासी इस्लामाबाद अभी फरार है। वहीं आरोपी साहिल व राजनदीप सिंह के पिता ए एस आई हैं । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में वृंदावन गार्ड्स में रहने वाले अंकुर शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि वह रात तकरीबन 1.30 बजे रणजीत एवेन्यू में खाना खाने के लिए आए थे। रणजीत एवेन्यू डी-ब्लॉक में सेल्टोस कार में उन्होंने कुछ खाना खाया। तभी एक दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार उनके पास आकर रुक गई।
बिल देने उतरे तो कार लेकर हो गए फरार
अंकुर ने बताया कि वह खाना खाकर बिल देने के लिए
रेस्टोरेंट चले गए। उनकी कार स्टार्ट थी, लेकिन कार की चाबी उनकी जेब में थी। कार की चाबी से दूर जाने पर सायरन बजना शुरू हो गया। जिसके बाद आरोपी वापस आए और उनसे मारपीट कर कार की चाबी साथ ले गए। जिस समय आरोपी कार चुरा ले गए, कार में उनका एप्पल मोबाइल भी पड़ा हुआ था।
पुलिस को मोबाइल लोकेशन से मिली सहायता
घटना के समय आरोपी कार के साथ एप्पल का मोबाइल भी साथ ले गए। इस दौरान पुलिस को मोबाइल से आरोपियों की लोकेशन व मूवमेंट का अंदाजा हो गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और बीती रात से आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
4 दिन का रिमांड किया हासिल
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद छीनी गई सेल्टोस कार, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 4 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News