अगर सी एम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो, जानकारी करेंगे जनतक
अमृतसर,15 नवंबर: अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिक्रम मजीठिया ने एक पेन ड्राइव को दिखाया।मजीठिया ने कहा कि वे इस पेन ड्राइव को सिर्फ सीएम भगवंत मान को ही दिखाएंगे। अगर वे इस पर कार्रवाई नहीं करते तो इसके बारे में जानकारी जनतक की जाएगी। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि इन मंत्रियों से हाथ ना मिलाया
जाए और दूर रहा जाए। आप भी इन मंत्रियों के संपर्क में आकर फंस सकते हैं। मजीठिया ने कहा कि इस पेन ड्राइव में जो वीडियो है, वे खुद इसे पूरी नहीं देख सके, इसलिए सीएम को भेज सिर्फ इस पर एक्शन की मांग करते हैं। हिंट देते हुए मजीठिया ने कहा कि वे सिर्फ इतना ही कहेंगे, ये वीडियो मंत्री कटारूचक्क से ऊपर की है।
मुख्यमंत्री का खास मंत्री
मजीठिया ने कहा कि इस वीडियो को चोरी छिपे नहीं, वालंटियरी तैयार किया गया है। मंत्री के बारे में पूछने पर जवाब दिया कि ये मुख्यमंत्री का खास मंत्री है। इसमें किसी का काम करवाने के लिए शोषण किया गया है। वहीं, दिल्ली के एक नेता संजीव कुमार का नाम लिया गया। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि इस संजीव कुमार ने किसी का राशन कार्ड बनवाने के लिए सोशन किया था।
सीएम हाउस व ऑफिस में भी किए फोन
बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम भगवंत मान के घर और फिर ऑफिस में भी फोन किए। लेकिन सीएम भगवंत मान से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ये वीडियो इतनी अधिक संवेदनशील है कि वे इसे किसी अन्य के हाथ में नहीं दे सकते। एक बार सीएम को ये वीडियो दे दूं, फिर अगर एक्शन नहीं होता तो वे इसे जनतक करने की सोचेंगे।
कार्यक्रम में किसी ने दी थी ये वीडियो
बिक्रम मजीठिया ने इस वीडियो के उन तक पहुंचने का किस्सा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि वे एक कार्यक्रम में थे। तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें पेन ड्राइव पकड़ाने लगा। जब उन्होंने पेन ड्राइव बिना देखे लेने से इनकार कर दिया तो उन्होंने एक कंप्यूटर का भी इंतजाम किया।उन्होंने ये वीडियो पेन-ड्राइव थमाने वाले के मोबाइल व कंप्यूटर पर देखी, लेकिन थोड़ी देखने के बाद ही इसे बंद करवा दिया। वे इसे देख ही नहीं सके, लेकिन अब आस करते हैं कि सीएम तक ये पेन ड्राइव पहुंच जाए और वे इस पर कोई एक्शन लें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें