अमृतसर,25 नवंबर:डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट पर एक साथ दबिश देकर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा। इनसे 3.55 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। मामले में मास्टरमाइंड समेत 4 लोगों को पकड़ा है। फिलहाल डी आर आई ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है । अधिकारियों के अनुसार उन्हें विदेशी मुद्रा को दुबई भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना थी कि ये पैसा अमृतसर और जयपुर एयरपोर्ट के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा है। इस पर तुरंत डी आर आई हरकत में आई और जयपुर व अमृतसर एयरपोर्ट पर दबिश दी। इस दौरान तीन ब्रीफकेस के साथ तीन आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिकी डॉलर व यूरो किए जब्त
आरोपियों के सामान की जांच की गई तो सामने आया कि ये आरोपी ब्रीफकेस में अलग लेयर लगा, उसमें विदेशी मुद्रा को छिपा कर दुबई ले जा रहे थे। ब्रीफकेस को जब खोला तोउसमें 3.55 करोड़ की विदेशी मुद्रा मिली। इसमें अमेरिकी डॉलर व यूरो शामिल थे। इन आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह का मास्टरमाइंड भी हिरासत में लिया जा चुका है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें