Breaking News

मांगे ना मानी जाने पर नगर निगम में होगी सोमवार से हड़ताल

यूनियन के पदाधिकारी निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को 72 घंटे का नोटिस देते हुए।

अमृतसर,30 नवंबर(राजन): नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान विनोद बिट्टा ने बताया कि पिछले लंबे अरसे से यूनियन की मांगे नहीं मानी जा रही है । उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर को अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर कई बार कह चुके हैं। किंतु कोई भी नतीजा नहीं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि जिस पर एक बार फिर लंबित पड़ी मांगों को लेकर निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को 72 घंटे का नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मांगे न मानी गई तो नगर निगम में सोमवार से पूर्ण हड़ताल कर दी जाएगी।

नोटिस में यह मांगे रखी गई

यूनियन के पदाधिकारी निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को 72 घंटे का नोटिस देते हुए।

विनोद बिट्टा  बताया कि मुलाजमो का सीपीएफ खाता नंबर और पासबुक जारी की जाए। मुलाजमो की साल 2004 से सीपीएफ खाता नंबर और पासबुक नहीं मिली है। इसे साल 2004 से अब तक ब्याज सहित पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि साल 2016 से अब तक मुलाजमो का प्रोविडेंट फंड(पी एफ) ब्याज सहित लगाकर मुलाजमो  के बैंकों के खाते में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सी पीएफ और पी एफ की मुलाजमो को कोई भी जानकारी नहीं है। जिससे सभी का लाखों रूपों का नुकसान हो रहा है।

576 सफाई सेवक जल्द रखे जाएं

निगम कमिश्नर कार्यालय में एकत्रित हुए यूनियन पदाधिकारी।

विनोद बिट्टा  कहा कि डीसी रेट पर नगर निगम में 576 सफाई कर्मचारी रखने के लिए उनकी यूनियन ने पंजाब सरकार से मंजूरी दिलवाई हुई है। किंतु लंबा अरसा बीत  जाने के उपरांत भी डीसी रेट पर 576 सफाई सेवक नहीं रखे जा रहे। उन्होंने कहा कि बिना रोस्टर के जल्द से जल्द 576 सफाई सेवक रखे जाएं। जिसकी शहर को बहुत जरूरत भी है। आउटसोर्स पर रखे गए सफाई सेवकों से सफाई का ही काम लिया जाए। ना कि उनका दफ्तर में कुर्सी पर बिठाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वक्त आउटसोर्स पर लगभग 50 सवाई सेवक  सफाई ना करके अधिकारियों के दफ्तर और घरों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स पर रखे सभी सफाई सेवक सेनेटरी सुपरवाइजर के अधीन किए जाएं ताकि वह शहर की सफाई कर सकें।

आउटसोर्स पर कार्यरत मुलाजमो को डीसी रेट पर किया जाए

विनोद बिट्टा कहा कि उनकी यूनियन द्वारा पिछले दिनों लोकल बॉडी विभाग के मंत्री से मुलाकात करके मांग रखी गई थी कि आउट सोर्सेस पर रखे गए मुलाजमो को डीसी रेट पर रखा जाए। लोकल बॉडी मंत्री द्वारा उनकी मांग को पूरा करने का वादा किया था। किंतु इतना समय भी जाने के उपरांत भी यह मांग उनकी पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 20 सीवरमैन को जल्द से जल्द पक्की नौकरी दी जाए। इसके अलावा 155 सीवरमैन के जो पद खाली पड़े हुए हैं, उन पदों को भी भरा जाए। एक दिन बाद ही बदली करने पर भी ऐतराज रहते हुए विनोद बिट्टा कहा कि हेल्थ विभाग में एक क्लर्क की बदली शिकायते आने पर एजेंडा विभाग में की गई। किंतु एक सुपरिंटेंडेंट द्वारा एक ही दिन बाद उसकी बदली दोबारा हेल्थ विभाग में कर दी गई। इसकी भी जांच की जाए और  उसे क्लर्क की बदली हेल्थ विभाग से की जाए।  यूनियन द्वारा जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को 72 घंटे का नोटिस देते समय यूनियन के चेयरमैन सुरेंद्र टोना,महासचिव केवल कुमार, कस्तूरी लाल, सीवरमैन यूनियन के प्रधान दीपक गिल, गोल्डी, जॉनी हंस, सुरेंदर हैप्पी, दीपक इंस्पेक्टर, तरसेम सिंह, वासुदेव, विजय कुमार, ऋषि कुमार और भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सड़के बनवाने का लगातार कार्य जारी रहेगा, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी  : विधायक डॉ अजय गुप्ता

सड़के बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,20 नवंबर: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *