अमृतसर,3 दिसंबर: श्री दरबार साहिब से अरदास के पैसे इकट्ठे करने वाले काउंटर से एक लाख रुपए चोरी करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने बड़ी ही मुस्तादी से पकड़ लिया है। पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए दिल्ली तक पहुंची। पकड़े गए चार आरोपियों में से एक महिला भी शामिल है। फिलहाल आरोपियों को अमृतसर लाकर पूछताछ की जा रही है। अमृतसर पुलिस के अनुसार, आरोपियों को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया है। श्री दरबार साहिब के सीसीटीवी कैमरों में दिखने के बाद पुलिस ने एक-एक कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आरोपी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। इसके बाद आरोपी जहांगीरपुरी पहुंचे। जहां पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से फिलहाल एक लाख रुपया रिकवर करवाया जा रहा है ।आरोपियों ने पैसे गिराकर काउंटर के क्लर्क का ध्यान भटकाया और 500 -500 के नोटों के दो बंडल चुरा लिए। यह घटना 26 नवंबर रविवार की है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें