अमृतसर,5 दिसंबर (राजन):नगर निगम के आमदनी वाले सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। इनमें निगम का लाइसेंस विभाग तो काफी पीछे चल रहा है। निगम के लाइसेंस विभाग ने लाइसेंस फीस पर अपना वार्षिक बजट का लक्ष्य 1.50 करोड रुपए रखा हुआ है। जबकि लाइसेंस विभाग को 1 अप्रैल 2023 से लेकर 5 दिसंबर 2023 तक मात्र 14.78 लाख रुपए ही एकत्रित हुए हैं। इसी तरह से लाइसेंस विभाग ने कंजर्वेंसी फीस के तौर पर वार्षिक बजट 2.50 करोड रुपए रखा हुआ है। निगम को 5 दिसंबर तक 59.40 लाख रुपए एकत्रित हुए हैं। इस पर खड़ा संज्ञान लेते हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने लाइसेंस विभाग के सुपरिंटेंडेंट लवलीन शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर और लाइसेंस विभाग के स्टाफ के साथ मीटिंग की। जिसमें विशाल वधावन ने कहा कि लाइसेंस और कंजर्वेंसी फीस न देने वाले प्रॉपर्टी को सील किया जाए।
सभी को नोटिस जारी किए जाएं
सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने कहा कि शहर में जितने भी बड़े-बड़े कमर्शियल यूनिट हैं, जिन्होंने लाइसेंस और कंसल्टेंसी फीस नहीं भरी, उन सभी को तुरंत प्रभाव से नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एक्ट के अनुसार लाइसेंस फीस न भरने वालों की प्रॉपर्टी सील करने का प्रावधान है। उन्होंने मीटिंग में सभी अधिकारियों से कहा कि नगर निगम में इस वक्त काफी कम लाइसेंस बने हुए हैं। विशेष कर सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जांच करें जिन जिन अदारों ने अभी तक लाइसेंस ही नहीं बनाया गया। उनके लाइसेंस भी बनाए जाएं। उन्होंने सुपरिंटेंडेंट लवलीन शर्मा से कहा कि कुछ व्यापारिक संस्थान एसोसिशन जो लाइसेंस और कंजर्वेशन फीस भरना चाहते हैं उनके यहां पर कैंप लगाकर फीस ली जाए। विशाल वधावन ने कहा कि लाइसेंस और कंजर्वेंसी फीस को लेकर प्रत्येक सप्ताह वह मीटिंग करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को फीस एकत्रित करने के टारगेट भी दिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें