अमृतसर, 9 दिसंबर(राजन): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के दिशा-निदेश पर पंजाब भर में चल रहे लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत लोकसभा प्रवास योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्रों की बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तरी विधानसभा इंचार्ज सुखमिंदर सिंह पिंटू की अध्यक्षता में अमृतसर उत्तरी विधानसभा की एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में तथा पूर्वी विधानसभा की बैठक प्रदेश महासचिव व पूर्वी विधानसभा इंचार्ज डॉ. जगमोहन सिंह राजू पूर्व आईएएस की अध्यक्षता में अजीत विद्यालय सुल्तानविंड रोड में हुई। भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अमृतसर लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ मंच पर इस अवसर पर लोकसभा प्रवास योजना के संयोजक राजिंदर मोहन सिंह छीना, रीना जेटली, राकेश गिल, बख्शी राम अरोड़ा, जिला महामंत्री मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, अनुज सिक्का, राजीव भगत आदि उपस्थित थे। इस बैठक में उत्तरी विधानसभा में रहने वाले प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
आप सरकार के शासन में राज्य में कानून-व्यवस्था धवस्त, अपराधी व माफिया बेलगाम : राणा सोढ़ी
राणा सोढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व-गुरु बन कर उभरा है। देश में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। सभी राजनीतिक पंडित देश में आगामी 35 वर्ष तक भाजपा शासन की भविष्यवाणी कर रहे हैं। भाजपा के विजय रथ को रोकने का किसी भी राजनितिक दल में साहस नहीं है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में हमने 303 से अधिक सीटों का आंकड़ा प्राप्त किया था और अबकी बार यह आंकड़ा 400 के पार का होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आम मतदाता से जुड़ना, उन्हें केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाना और भाजपा के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुशासन को देख चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का मन बना चुकी है।
भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर जनता को पूरा विश्वास, भाजपा की तीन राज्यों में विजय से विरोधियों के उड़े होश: हरविंदर सिंह संधू
हरविंदर सिंह संधू ने अपने संबोधन में उपस्थित प्रदेश नेतृत्व को संगठन के संगठनात्मक ढांचे की जानकारी देते हुए कहा उपस्थित कार्यकर्ताओं की तरफ से भरोसा दिया कि वह प्रदेश भाजपा द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण निष्ठा से पालना करते हुए अपने-अपने इलाकों में पूर्ण रूप से सक्रिय हैं और चुनाव में पार्टी द्वारा उतारे जाने वाले भावी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु निरन्तर कार्यरत्त हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है, क्यूंकि जनता अब आम आदमी पार्टी के झूठ को अच्छी तरह जान चुकी है। जनता को भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की नीतियों व नियत पर पूरा विश्वास है, जिसका नतीजा तीन राज्यों के परिणामों में जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर साबित कर दिया है और यही इतिहास जनता अब पंजाब में भी दोहराएगी। भाजपा की तीन राज्यों में हुई इतिहासिक विजय से विरोधियों के होश उड़े हुए हैं। इस अवसर पर बलदेव राज बग्गा, संजीव खोसला, प्रतीक कपूर, पवन शर्मा, मंजीत कौर थिंद, कपिल शर्मा, सतपाल डोगरा, अमन ऐरी, मोनू महाजन, धीरज काकड़िया, राजीव अनेजा, मोनू महाजन, राज कुमार, अलका शर्मा, विक्रम दन्दोना, राहुल शर्मा, अंकुर अरोड़ा, कुश कुमार, कुलवंत सिंह, विजय कुमार ब्याला, योगेश कुमार आदि सहित कई कार्यकर्त्ता व आम लोग उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें