Breaking News

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के घर के सामने बिजली कर्मचारियों ने  दिया धरना

अमृतसर,12 दिसंबर (राजन): बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के घर के सामने बिजली कर्मचारियों ने धरना लगा दिया। पहले दो बार बैठक करने के बावजूद मांगे न मानने की वजह से कर्मचारी नाराज हैं। बिजली कर्मियों की मांग है कि उन्हें प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद पक्का किया जाए।पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुलाजिम संघर्ष कमेटी के सचिव सुरिंदर सिंह ने बताया कि सी आर ए /29519 के तहत तैनात हुए मुलाजिमों का प्रोबेशन पीरियड पूरा हुए 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मैनेजमेंट स्टेटस पेंडिंग का बहाना बनाकर न तो उन्हें पक्का कर रहे हैं और न ही तनख्वाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी मांगों के लिए 21 अगस्त 2023 और 2 नवंबर 2023 को मुख्य दफ्तर पटियाला में धरना दिया गया था। जिसमें मैनेजमेंट ने माना था कि उनकी तरफ से जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए थे, भर्ती उसी हिसाब से हुई है। वो खुद इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुलाजिम हर वक्त खतरे में रहते हैं। उन्हें वेतन नहीं दिया जाता। लगातार रिटायरमेंट हो रही है और काम का बोझ बढ़ रहा है, लेकिन सरकार और मैनेजमेंट उनके दर्द को समझ नहीं पा रहे हैं। अगर, ड्यूटी के दौरान कोई हादसा होता है तो भी उनका इलाज नहीं करवाया जाता। इसीलिए वो संघर्ष करने पर उतारू हुए हैं। अगर, अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो संघर्ष को तेज करने के लिए वचनबद्ध होंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

आईएएस अधिकारी को दिया गया पावरकॉम के सीएमडी का पदभार

अमृतसर,6 फरवरी:पंजाब सरकार द्वारा पावरकॉम के सीएमडी के पदभार आईएएस अधिकारी को दिया गया है।पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *