
अमृतसर, 21 दिसंबर:नशे के मामले में पंजाब पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है। हर तरफ छापेमारी और नाके लगाए गए हैं। आज अमृतसर के चौगावां गांव में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ कार्डोंन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत नशे के कारोबार में लिप्त 7 लोगों की तकरीबन 23 करोड़ की प्रॉपर्टी को सील किया गया। सारे आरोपी एक ही इलाके से संपर्क रखते हैं । एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के तहत डीएसपी अटारी गुरिंदर पाल सिंह नागरा की निगरानी में यह ऑपरेशन लोपोके थाना इंचार्ज यादविंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ चौगावां गांव में दबिश दी। पुलिस की ओर से पहले चौगावां चौक की घेराबंदी की गई। उसके बाद जगह जगह छापेमारी और सर्च किया गया। रास्तों में घर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के भी कागज चेक किए गए। पुलिस की ओर से कई लोगों के घर जाकर पूछताछ की गई।
चौगावां की पनाइयां वाली गली ब्लैक स्पॉट

चौगावां की पनाइयां वाली गली ब्लैक स्पॉट हैं जहां के सात आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इनमें गुरदित सिंह, परदीप सिंह, यूसुफ मसीह, साब सिंह, लाभ सिंह, कुलदीप सिंह सहित अन्य शामिल हैं। आरोपियों की प्रॉपर्टी मिलाकर तकरीबन 23 करोड़ की प्रॉपर्टी को इनके केस के साथ अटैच किया गया है।
नशे के कारोबारियों की होंगी प्रॉपर्टी सील
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नशे के कारोबार में कोई लिप्त पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार तो किया ही जाएगा साथ ही उसकी प्रॉपर्टी को भी सील कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की कि अगर कोई भी शक्की व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस को तुरंत सूचना दी जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News