
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): बटाला रोड पर दिनदहाड़े चोरों ने एसबीआई के बैंक के ग्राहक सर्विस सेंटर को निशाना बनाया। दिनदहाड़े चोरों की ओर से इस सेंटर से 80 हजार रुपए लूट लिए गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं ।बटाला रोड पर 50 नंबर पिलर के सामने प्रेम सर्विस सेंटर पर दोपहर के समय तीन युवक आए। आते ही तीनों ने पिस्तौल और दातार निकाल ली। उसके बाद सर्विस सेंटर के मालिक प्रेम कुमार से तकरीबन 80 हजार रुपए.छीन कर फरार हो गए। आरोपी उसका मोबाइल ओर पर्स भी ले गए।
गौरतलब है की यह सर्विस सेंटर दो चौकियों के बीच मौजूद है। इससे आधा किलोमीटर पहले विजय नगर चौकी है और इसके आधा किलोमीटर बाद सन सिटी चौकी है। लेकिन.पुलिस चोरी के बाद घटना की सूचना मिली |
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

मौके पर पहुंचे एसीपी नॉर्थ वरिंदर सिंह खौसा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों ने सेंटर के अंदर बैठे मालिक को निशाना बनाया और देसी पिस्तौल और दातार की नोक पर लूट की। पुलिस ने अनजान अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर