अमृतसर, 6 जनवरी:थाना सदर के अधीन आते क्षेत्र फैजपुरा निवासी हरदीप सिंह ने लेनदारों से दुखी होकर जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु की। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है।
1.75 लाख रुपए ब्याज पर लिए
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने कुछ लोगों से 1.75 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके बदले उसने अपना घर रख दिया था। जिन लोगों के पास घर रखा,उन्होंने कहा कि अब उसे ब्याज देने की जरुरत नहीं है। इसके बाद उसने 75 हजार रुपये के करीब उन्हे दे दिए, लेकिन बाद में वह लोग उसे कहने लगे कि उसका 75 हजार रुपये ब्याज आ गया है। इसके बाद उन्होंने यह रकम 2.80 लाख रुपये कर दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वह लोग पैसा लेने की एवज में उसे जान से मारने की धमकियां आदि भी देते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। इसी मारपीट से वह दुखी भी था। इन लोगों से परेशान होकर उसने शनिवार की सुबह घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें