
अमृतसर,9 जनवरी:थाना कंबो के अधीन आते अशोक विहार रामतीर्थ रोड माहल के नजदीक अवैध खनन माफिया ने पुलिस पार्टी पर रेत से भरा टिपर चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस होमगार्ड के जवान ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं नाका तोड़ने के बाद आरोपितों ने पुलिस होमगार्ड के साथ हाथापाई भी की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस होमगार्ड की नेम प्लेट भी तोड़ दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान कुलदीप सिंह निवासी शाहपुर और हरजीत सिंह निवासी कोट सिद्धू के रूप में हुई है। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नाकाबंदी कर जांच की शुरू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ अशोक विहार रामतीर्थ रोड माहल के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी कि उन्हें सूचना मिली कि श्री रामतीर्थ साइड से अवैध रेत के भरे टिप्पर अमृतसर की तरफ आ रहे है, जिनके साथ एक बोलैरो कार में कुलदीप सिंह और हरजीत सिंह सवार होकर इन टिप्परों की निगरानी करते हुए साथ-साथ आ रहे है। अगर गाड़ियों की बारीकी से जांच की जाए तो नाजायज रेत से भरे टिप्पर काबू आ सकते है। इसके पश्चात उनकी टीम ने सड़क पर बेरिकेडिंग करके रामतीर्थ की तरफ से आ रहे व्हीकलों की चेकिंग करनी शुरु कर दी। थोड़ी देर बाद कुछ टिप्पर आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें शक होने पर रुकने का इशारा किया गया। टिप्पर चालक ने टिप्पर को रोकने की बजाय उसने अपना टिप्पर पुलिस पार्टी पर मार देने की नीयत से चढ़ाने की कोशिश की।
आरोपियों की गिरफ्तारी और छापेमारी जारी
टिप्पर चालक बेरिकेडिंग तोड़ते हुए सड़क से कच्चे रास्ते की तरफ अपना टिप्पर ले गया। इस दौरान बेरिगेट के नजदीक नाके पर खड़े पुलिस होमगार्ड बलबीर सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। इतने में ही बोलैरो गाड़ी में सवार उक्त दोनों युवक कर से बाहर आए। दोनों युवकों ने आकर पुलिस होमगार्ड बलबीर सिंह के साथ हाथापाई करने लगे और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। उसकी शर्ट पर लगी नेम प्लेट और लोगो भी तोड़ दिया। दोनों आरोपियों ने टिप्पर चालक को भी भगा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News