अमृतसर, 12 जनवरी:पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का सहयोगी व यू एस ए आधारित हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियों के इशारों पर हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंगस्टर कैलाश खिचन गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने गैंगस्टर कैलाश की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी सांझा की है। डीजीपी पंजाब ने बताया कि कैलाश खिचन को केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पकड़ा गया है। ये गैंगस्टर कैलाश पंजाब के साथ-साथ राजस्थान में भी एक्टिव था। दोनों राज्यों की पुलिस इसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें कर रही थी। इस पर कई रंगदारी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल ए जी टी एफ गैंगस्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आगे व पीछे के महत्वपूर्ण लिंक्स के बारे में जानकारियां मिल सकें। आतंकियों से निकल रहे लिंक्स डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि पूछताछ में गैंगस्टर कैलाश के खालिस्तानी आतंकियों से भी लिंक सामने आ रहे हैं। रिंदा और हैप्पी पासिया के इशारों पर कैलाश खिचन
आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों को वैपन सप्लाई कर रहा था। जिसका प्रयोगआतंकी पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए कर सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें