
अमृतसर,15 जनवरी: पुलिस ने पिछले दिनों बटाला रोड स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हथियारों की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि 6 जनवरी को बटाला रोड स्थित इस केंद्र से हथियारों की नोक पर लगभग 70 हजार रुपए और मोबाइल फोन तीन लुटेरों ने लूट लिए थे। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की।थाना सदर सहित पुलिस पार्टी को सफलता तब मिली जब मामले और घटना की हर पहलू से जांच कर पुलिस ने जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन निवासी गांव जोन्स थाना अजनाला,गुरदास सिंह उर्फ टेट निवासी गुरु की वडाली और धरमिंदर सिंह उर्फ कनकट्टा निवासी न्यू प्रीत नगर, बटाला रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिमांड लेकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल, कारतूस, दातर और कुछ नगदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी जोवन जीत सिंह पर पहले भी लूटपाट के केस दर्ज है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें