Breaking News

निगम हाउस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर और पार्षद जितेंद्र सोनिया द्वारा रखे विचारों पर निगम यूनियनों ने जताई भारी आपत्ति, किया रोष प्रदर्शन

निगम यूनियने उनके परिवार का हिस्सा,  निगम यूनियनों के विरुद्ध कोई भी बात नहीं कही :रमन बख्शी
किसी निजी व्यक्ति या संस्था के बारे में कुछ नहीं कहा: जितेंद्र सोनिया

ऑटो वर्कशॉप में रोष प्रदर्शन करते हुए साझी संघर्ष कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता

अमृतसर,4 जनवरी (राजन): 31 दिसंबर को नगर निगम जनरल हाउस की हुई मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी और पार्षद जितेंद्र सोनिया द्वारा रखे गए विचारों पर निगम यूनियनों  ने भारी आपत्ति जताते हुए  रोष प्रदर्शन किया।यूनियनों द्वारा गठित सांझी संघर्ष कमेटी के पदाधिकारी विनोद बिट्टा,आशु नाहर, राजकुमार राजू, सुरिंदर टोना ने  आपत्ति जताते हुए कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी द्वारा उस बैठक में यूनियनों के विरुद्ध तथा ऑटो वर्कशॉप के विरुद्ध गलत आरोप लगाए हैं। जिसकी निंदा करते हैं । उन्होंने रमन  बख्शी तथा पार्षदों पर भी गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि पार्षद जितेंद्र सोनिया ने भी निगम मुलाजिमों को नशेड़ी कह कर उनका  डोप टेस्ट करवाने की बात कही है,वह भी निंदनीय है । उन्होंने कहा कि पार्षद जितेंद्र सोनिया पहले अपने पति गुरु प्रताप सिंह हैप्पी का डोप टैस्ट  करवाएं ।उन्होंने कहां की अगर बुधवार तक रमन  बख्शी तथा जितेंद्र सोनिया इसका खेद प्रकट नहीं करते तो सांझी सघर्ष  कमेटी इन दोनों नेताओं के घर के बाहर रोष प्रदर्शन कर इनके घरों के बाहर कूड़ा करकट उठाने वाली गाड़ियों से कूड़ा भी फेंका जाएगा।
निगम यूनियने उनके परिवार का हिस्सा: रमन बख्शी

सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि निगम यूनियने उनके परिवार का हिस्सा है। किसी यूनियन के विरुद्ध कोई भी बात नहीं कही है ।उन्होंने कहा कि निगम हाउस की मीटिंग में पांच अधिकारियों द्वारा जो कुछ  हाउस में कहां जाता है उसकी प्रोसीडिंग लिखी जाती है। निगम यूनियनों को किसी के बहकावे में ना आकर उस मीटिंग की परोसीडिंग  को पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाउस मीटिंग में अलबत्ता यूनियनों  की भलाई के लिए ही बात कही है एक प्लेटफार्म पर बैंकों व रेलवे की तर्ज पर यूनियन  बने ताकि मुलाजिमों के हक में अच्छी तरह से बात रखी जा सके ।ऑटो वर्कशॉप की जांच करवाने की बात कही है।

सभी का हो डोप टैस्ट :जितेंद्र सोनिया


पार्षद जितेंद्र सोनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब नशा मुक्त करने के अंथक प्रयासों के चलते डोप टेस्ट करवाए जाते हैं । इसी कड़ी में उन्होंने  मीटिंग में अपना विचार रखा कि  इसकी नगर निगम में भी शुरुआत की जाए। निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों,सभी पार्षदों तथा सभी कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी निजी के संबंधी कोई भी टिप्पणी नहीं की है।  उन्होंने कहा कि उनके पति ना तो निगम के मुलायम है ना ही वह पार्षद है।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *