Breaking News

सीवरेज की सफाई होगी नई तकनीक वाली “ग्रेब बकेट मशीनों “के माध्यम से:मेयर रिंटू

आधुनिक मशीनरी अंदरून शहर की गलियों  बाजारों तक पहुंच जाएगी
स्वर्ण मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता की सुविधा के लिए एक ‘हुक लोडर मशीन’ भी भेजी

बिना जान जोखिम में डाले सफाई सेवक मशीनों से कर सकेगें सीवरेजों की डी-सिलटिंग

अमृतसर,4 जनवरी(राजन गुप्ता): शहर की सफाई व्यवस्था को और आधुनिक बनाने के लिए मेयर कर्मजीत सिहं रिंटू  द्वारा एक हुक्क लोडर मशीन तथा 10 ग्रैब बकेट मशीनों को शहर की सेवा के लिए नगर निगम को स्मर्पित किया गया । इस मौके पर बोलते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू  ने कहा कि शहर की 18 स्वच्छ आईकोनिक जगहों में स्मार्ट बिन लगाए गए थे । इन स्मार्ट बिन में फैंके गए कचरे को मैनेज करने के लिए ट्रक माऊंटेड हुक्क लोडर मशीन को आज नगर निगम को सौंपा गया है । जिससे की शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि माननीय हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों  के अनुसार मैनऊल स्कवैंजिंग ( हाथों से सीवरेज की साफ-सफाई) पर रोक लगाई गई है । इसी को मद्देनजर रखते हुए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 10 व्हिकल माउंटेंड ग्रैब बकेट मशीनें खरीदी गई हैं । इन मशीनों से सफाई सेवक बिना अपनी जान को जोखिम में डाले ऑटोमेटिक तरीके से सीवरेजों की डी-सिलटिंग कर सकेगें ।
निगम कमिश्नर तथा स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने कहा कि दरबार साहिब के आस-पास 18 अंडरग्राउंड आधुनिक स्मार्ट बिन्स स्थापित किए गए हैं । सेंसर युक्त इन बिन्स के भर जाने पर खुद-ब-खुद ओपरेटर को अलर्ट चला जाएगा और इन बिन्स में आए कचरे को मैनेज करने के लिए नगर निगम द्वारा 52 लाख रूपयों की लागत से ट्रक माऊंटेड हुक्क लोडर मशीन खरीदी गई है । जिसमें तीन सालों के लिए मशीन का ओपरेशन व मैंटेनेंस भी शामिल है । इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 77 लाख रूपए की लागत से 10 व्हिकल माउंटेंड ग्रैब बकेट मशीनें खरीदी गई हैं । जिससे की सफाई सेवक बिना किसी जोखिम के आधुनिक तरीके से सीवरेज की साफ-सफाई कर सकेगें ।

इस अवसर पर निगम की वाटर सप्लाई सीवरेज सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना,हाउस टैक्स सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद अश्विनी कॉले शाह,एस ई(ओ एंड एम )  अनुराग महाजन, एक्सियन अश्वनी कुमार, मंजीत सिंह एक्सियन, संदीप सिंह एक्सियन, कुलविंदर सिंह जेई,  रमन कुमार जेई, हरजिंदर सिंह जेई, गुरशरण सिंह जेई, जसविंदर उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *