अमृतसर,26 जनवरी:महिला एडिशनल सेशन जज पर अचानक हमला हो गया। उस वक्त वह सैर कर रहीं थी। जज शोर मचाते हुए हमलावरों से भिड़ गई। यह देख हमलावर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने जज की शिकायत पर पहले उनका मेडिकल करवाया और फिर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमलावर पीछे से आया और गला दबा दिया
महिला एडिशनल सेशन जज ने पुलिस को बताया कि गुरूवार सुबह लगभग 5 बजे रणजीत एवेन्यू एरिया के पार्क में सैर कर रही थीं। इसी दौरान एक हमलावर पीछे से आया और गला दबा दिया। जज की ओर से इसका विरोध किया गया। जज ने पुलिस को जानकारी दी कि विरोध कर उन्होंने खुद को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने शोर भी मचाया, जिसके बाद संदिग्ध मौके से भाग गया।
कोहरे के कारण चेहरा नहीं देख सकी
शिकायत में जज ने जानकारी दी कि घने कोहरे के कारण वह हमलावर का चेहरा नहीं देख सकीं। जब तक उन्होंने अपने आप को संभाला, हमलावर वहां से भाग चुका था। जिस कारण हमलावर की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल करवाया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने जज से जुड़ा मामला होने के बाद इसकी गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। जिसमें संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारी खुद केस में शामिल होकर इसकी जांच में जुटे हैं।
वजह को लेकर कई तरह के एंगल
महिला एडिशनल सेशन जज पर हमले को लेकर पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस पता कर रही है कि कहीं हमलावर जज के पास सुनवाई वाले किसी केस से जुड़ा तो नहीं है। ऐसा भी संभव है कि किसी दूसरे मकसद से जज पर हमला किया गया हो। हालांकि अभी तक पुलिस या महिला जज ने इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें