अमृतसर, 29 जनवरी : नशा तस्करी से जुड़े मामले के पंजाब पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम( सिट) ने शिरोमिण अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के करीबी चार लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है। इनमें मजीठिया के पूर्व पीए व ओएसडी रह चुके लोगों के नाम भी शामिल है। इन लोगों में मेजर शिवचरन सिंह शिवी, करतार सिंह, तलबीर सिंह गिल और बुद्ध राम का नाम शामिल है। इन लोगों को दो फरवरी को बयान देने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले सिट मजीठिया से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही मजीठिया से मामले से जुड़ा रिकॉर्ड तलब किया था।
नई सिट कर रही है मामले की जांच
मजीठिया केस में पुलिस की तरफ से नई सिट बनाई गई है। अब सिट की जिम्मेदारी पटियाला रेंज के डीआईजी एचएस भुल्लर को दी गई है।ए डी जी पी मुखविंदर सिंह छीना के सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने सिट का पुनर्गठन किया था। डीआईजी भुल्लर के अलावा सिट में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और धुरी के एसपी योगेश शर्मा व कुछ और
अधिकारियों को शामिल किया गया था। इससे पहले मजीठिया को 15 जनवरी को बुलाया गया था, उनसे सिट ने सात घंटे तक सवाल जवाब किए थे। हालांकि मजीठिया इस केस में जमानत पर चल रहे हैं। उनका साफ कहना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला दो साल पहले को मामला दर्ज किया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें