
अमृतसर, 2 फरवरी: पुलिस थाना गेट हकीमा के पास भीड़ भाड़ वाले इलाके हकीमा गेट पर एक व्यक्ति की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।जिसके बाद बेटी ने पुरानी रंजिश में शामिल युवक पर पर्चा दर्ज करवाया है। हत्या का स्थान गेट हकीम चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर है जिसके बाद पुलिस थाने का और आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं । मृतक यशपाल हकिमा गेट स्थित स्कूल के आगे रेहड़ी लगाते थे। वीरवार की रात 8:00 बजे कुछ युवक आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए। इलाके में अंधेरा होने के कारण किसी ने आरोपियों को नहीं देखा। अस्पताल ले जाने पर यशपाल को मृत करार दे दिया गया।
रेहड़ी लगाता था मृतक, चल रहा था कोर्ट केस
मृतक यशपाल की बेटी सुमन के मुताबिक वर्ष 2018 में उन्होंने हरजीत सिंह उर्फ राजा निवासी अंतर्जामी कॉलोनी को 2 लाख रुपए पुलिस में भर्ती करवाने के लिए दिए थे। जिसके बाद उसने नौकरी नही दिलाई। उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी जिस पर कोई करवाईनहीं हुई। इसके बाद उस पर कोर्ट में केस किया हुआ है जिस वजह से वो धमकियां देता था। उन्होंने कहा की राजा आते जाते उसके पिता को घूरता था।जिसके बारे में पिता ने बताया भी था लेकिन उन्हें नही पता था की वो उनकी हत्या कर देंगे । बेटी के मुताबिक उसे पूरा यकीन है कि उसके पिता की हत्या
उसी आरोपी ने की है।
राजा पर मामला दर्ज
बेटी के बयानों के आधार पर पुलिस की ओर से हरजीत सिंह उर्फ राजा निवासी अंतर्जामी कॉलोनी के खिलाफ 302 कापर्चा दर्ज किया गया ही। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया और उसकी तलाश जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News