अमृतसर,3 फरवरी: श्री दरबार साहिब को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट पर अब लोग प्री-वेडिंग शूट नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं, रील बनाने वाले दीवानों पर भी पुलिस एक्शन हो सकता है। पंजाब पुलिस ने एक वीडियो वायरल होने व उस पर संगत की तरफ से ऐतराज जताए जताने के बाद ये निर्णय लिया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इसके लिए बाकायदा रोड पर बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं।.दरअसल, कुछ दिन पहले कुछ लोगों की तरफ से हेरिटेज स्ट्रीट पर प्री-वेड फोटो- शूट किया जा रहा था। इस पर संगत ने ऐतराज जता दिया। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी ने भी ऐसी घटना पर संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली बात कही। इसके बाद पंजाब पुलिस ने निर्णय लेते हुए हेरिटेज स्ट्रीट पर फोटो शूट व रील्स बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।
विरासती मार्ग पर लगे बोर्ड
पुलिस की तरफ से पूरे विरासती मार्ग पर बोर्ड लगा दिए गए हैं। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यहां कोई भी प्री-वेडिंग शूट, वेडिंग शूट या रील्स नहीं बना सकता। इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाती है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि पुलिस कमिश्नर की तरफ से आदेश दिए गए हैं। वहीं, यहां तैनात पुलिस बल को भी इसके लिए सचेत रहने के लिए कहा गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें