
अमृतसर, 9 फरवरी: पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया आधारित हथियारों के तस्करी गैंग को पकड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के नामी तस्कर रितिक रैली इसे विदेश में बैठ चला रहा था। वहीं, इस गैंग का दूसरा बड़ा सदस्य कुनाल महाजन है, जो जेल से अपने गुर्गों को हथियारों की तस्करी के लिए निर्देश देता था। ये गैंग मध्य-प्रदेश से हथियार ला पंजाब में डिस्ट्रीब्यूट करती थी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने गैंग के 7 सदस्यों गुरु की वडाली निवासही जश्नदीप
सिंह उर्फ छिल्लर, किरणदीप संह उर्फ किरणजीत, गांव बिहला निवासी शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी, संदीप उर्फ काका, तरनतारन से दीपक कुमार, चोहला साहिब से दीपू, गांव होठियां निवासी नरिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने जानकारी दी कि कुनाल महाजन पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और वे अमृतसर की जेल में बंद है। आने वाले समय में इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी होंगी। पुलिस इस मामले में मध्यप्रदेश का भी रुख करेगी ।
सिग्नल एप्प का हुआ प्रयोग

सी पी भुल्लर ने जानकारी दी कि ये गैंग एक दूसरे से बात करने के लिए इनस्क्रिप्ट ऐप सिग्नल का प्रयोग करते थे। फिलहाल इनके मोबाइल जब्त करके जानकारियां हासिल की जा रही हैं। ये गैंग अमृतसर और तरनतारन में अधिक सक्रिय है। वहीं, इस मामले में यूएस आधारित एक शातिर अपराधी को लेकर भी जांच की जा रही है।
राइफल सहित 11 हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों से कुल 10 पिस्टल और एक राइफल बरामद की है। ये पिस्टल 32 बोर के हैं, वहीं इनके 10 मेग्जीन और 15 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही एक 12 बोर की डबल बैरल राइफल भी जब्त की गई है। आरोपियों से एक स्विफ्ट मारूती कार भी जब्त की गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News