
अमृतसर,9 फरवरी(राजन): राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने जिला अमृतसर में तैनात राजस्व पटवारी सुनील दत्त को पकड़ा है। सुनील के खिलाफ़ 42,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुये स्टेट विजीलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी सुनील दत्त के विरुद्ध यह कार्रवाई गांव जल्लोके, जिला अमृतसर निवासी गुरसाहब सिंह की शिकायत पर की गई है। गुरसाहब सिंह ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्यवाई के तहत पटवारी पर आरोप तय हुआ है।
जमीन इंतकाल के मांगे थे 42,000
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पटवारी ने उसकी ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में उससे 42,000 रुपए रिश्वत ली है। आपको बता दें कि, विजीलेंस रेंज अमृतसर द्वारा शिकायत की पड़ताल के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए गए दोष सही पाए गए। इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पटवारी के खिलाफ़ विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News