अमृतसर,17 फरवरी (राजन): विगत 2 फरवरी को गेट हकीमा के बाहर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है और तीनों की उम्र करीब 18 से 19 साल है। इनमें से एक आरोपी को शक था कि व्यक्ति का उसकी मां के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद 1 लाख रुपए की सुपारी दी गई। तीनों ने मिलकर सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पहले मृतक की बेटी ने शक जाहिर किया था की हरजीत नमक युवक के साथ उसके पिता की रंजिश थी और वो उसे आते जाते घूरते थे। पुलिस ने बेटी के बयानों पर हरजीत उर्फ राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली थी लेकिन असलियत में आरोपी कोई और ही निकला।
मां के साथ अवैध संबंधों का शक
पुलिस इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, यशपाल के कत्ल में तीन युवक शामिल थे। इनमें से एक युवक दीपक प्रताप को शक था कि यशपाल के उसकी मां के साथ अवैध संबंध हैं। वहीं यशपाल के परिवार के साथ उनकी पुरानी रंजिश भी रही है। इसी शक के आधार पर दीपक प्रताप ने यशपाल के कत्ल के लिए प्रिंस और दानिश को एक लाख रुपए की सुपारी दी। जिसके बाद तीनों ने मिलकर यशपाल पर सरेआम गोलियां चलाईं और उसे मार दिया।
टेक्निकली सर्च के दौरान हुआ खुलासा
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पहले इसका कारण ढूंढा गया फिर जब सब साफ हो गया तो हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तराखंड, गुजरात में छापेमारी केदौरान आरोपियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कबूल किया है कि कत्ल किया है। वहीं इनमें से एक आरोपी ने पहले भी थाना कैंट के एरिया में गोलियां चलाईं थीं वहीं बाकी दोनों के खिलाफ भी अलग अलग मामलों में अलग अलग स्थानों पर पर्चा दर्ज है। प्रिंस के खिलाफ नवाशहर में एक मामला दर्ज है जिसमें वो पीओ करार दिया गया है। फिलहाल इनमें से प्रिंस और दीपक दोनों ही छेहरटा के निवासी हैं और दानिश कोट खालसा का रहने वाला है। पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की उनके पास अवैध हथियार कहां से आया और वो अन्य किन अपराधों में शामिल रहे हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें