
अमृतसर,28 फरवरी: करियाना की मार्केट मजीठ मंडी के कारोबारी को अमृतसर देहाती पुलिस ने हवाला की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किरयाना की काम की आड़ में नशा तस्करों से पैसे लेकर बाहर भेजता था। थाना घरिंडा की पुलिस ने उसे 45 लाख हवाला राशि के साथ पकड़ा है। जानकारी देते हुए एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को पकड़ा गया था। जो कि गांव रोड़ा वाला निवासी है। उससे पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की थी। उसके फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक को चेक करके पता चला की उसे गांव चीचा निवासी गुरजीत सिंह उर्फ गोपी ने हेरोइन सप्लाई की थी।
पहले गोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने पहले 500 ग्राम हेरोइन के साथ गोपी को गिरफ्तार किया। गोपी से 50 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई । इसके भी लिंक चेक किए हुए और सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी से एक टोकन भी मिला था। जिसे चेक करने पर गोपी ने बताया कि वो नशा तस्करी से मिलने वाले पैसे नमक मंडी निवासी रमन कुमार पुत्र रमेश कुमार नामक हवाला ऑपरेटर को देता है। जो कि उनसे पैसे लेकर बाहर भेजता है। पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए रमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 45.37 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक एक्टिवा बरामद हुई।
मजीठ मंडी में करता है कारोबार
रमन कुमार शहर के पुराने इलाके नमक मंडी का निवासी है और किरयाना की होलसेल मार्केट मजीठ मंडी में उसकी दुकान है। इसी दुकान की आड़ में रमन कुमार नशा तस्करी का काम करता था। फिलहाल थाना घरिंडा की पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड को अच्छी तरह से खंगाला जा रहा है ताकि नशे के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News