
अमृतसर,2 मार्च (राजन):क्राइम रोकने के लिए पुलिस की ओर से एक नंबर जारी किया गया है जिस पर टूरिस्ट, शहर निवासी अपनी समस्या बता सकते हैं। वहीं अब तक बिना नंबर के चल रहे ई रिक्शा पर भी पुलिस की ओर से एक नंबर टैग लगाए जा रहे हैं ताकि क्राइम होने पर आरोपी पकड़ा जा सके।एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि टूरिस्टों और शहर निवासियों के लिए एक नंबर जारी किया गया है। 7710104349 नंबर पर कोई भी
व्यक्ति किसी भी तरह की समस्या के लिए 24 घंटे संदेश भेज सकता है या फिर फोन कर सकता है। इस नंबर पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या की भी जानकारी दी जा सकती हैं। इसके लिए एडीसीपी ट्रैफिक के साथ हमेशा दो मुलाजिम तैनात रहते हैं जो कि इस नंबर पर आई समस्याको आगे जोन में भेजेंगे और उसका हल होगा।
ई रिक्शा पर भी होंगे अब नंबर
अब तक बिना नंबर के घूम रहीं ई रिक्शा पर भी अब पुलिस की ओर से नकेल कसी जा रही है। ई रिक्शा पर एक यूनिक नंबर लगाए जा रहे हैं जिसके साथ ही ड्राइवर का नंबर भी दिया जाएगा। अगर किसी भी सवारी को परेशानी आती है तो वो इस शॉर्ट और यूनिक नंबर को बताकर पुलिस से सहायता ले सकती है। इस नंबर के साथ पुलिस ने रिक्शा चालक की पूरी डिटेल अपने पास रखी है ताकि कोई भी क्राइम होने पर जा फिर सवारी का सामान रहने पर उसी समय रिक्शा चालक को पकड़ा जा सके।
गुरु नगरी में हजारों ई रिक्शा
गुरु नगरी अमृतसर में इस समय हजारों की संख्या में ई रिक्शा चल रहे हैं। श्री दरबार साहिब एरिया में ही सैकड़ों ई रिक्शा घूमते है और टूरिस्टों को लूटते हैं। जिनकी गिनती पुलिस के पास भी नहीं है। वहीं पिछले दिनों हुए क्राइम में भी कई ई रिक्शा चालक शामिल थे। जिसके बाद आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पहले जिनके पास अपने ई रिक्शा हैं उन पर नंबर लगाए जा रहे हैं और उसके बाद जो लोग किराए पर देते हैं उन पर रेड स्टीकर लगाए जाएंगे। इनकी जिम्मेदारी मालिक की होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर