Breaking News

पंजाब में 120 माइक्रोन के प्लास्टिक को अप्रूवल,सीएम मान ने पूर्व सरकारों पर निकाली भड़ास: व्यापारियों  और पंजाबवासियो के लिए राहत की  घोषणाएं  की

अमृतसर,3 मार्च (राजन): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आप  सरकार द्वारा आज  शाम को होटल ताज में सरकार व्यापार मिलनी कार्यक्रम करवाया गया। इसमें आम आदमी पार्टी  के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी सीएम मान के साथ पहुंचे हैं। सीएम मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मंच से सीधी चेतावनी दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में क्या किसी सरकार ने इस तरह बैठ कर बातचीत नहीं की। पुरानी सरकारें व्यापारियों को चोर समझते थे, उनकी सोच थी कि व्यापारियों को चूस लो। चुनावों के समय पैसे इकट्ठे करने के लिए उन्हें व्यापारियों की याद आती थी। लेकिन हमें आपको सम्मान देना चाहते हैं।केजरीवाल ने कहा कि बीते दिन हमने 165 मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए। अब 13 नए स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किए गए हैं। अमृतसर में 4 नए एमिनेंस स्कूल खुल गए हैं। एक बार देख कर जरूर आएं, आपका खुद का मन करेगाकि प्राइवेट से नाम कटा कर सरकारी स्कूल में दाखिल करवा दें। केरजीवाल ने कहा कि हम राजनीति में पुण्य कमाने के लिए आए हैं।

120 माइक्रोन के प्लास्टिक को अप्रूवल

केजरीवाल ने कहा कि जो समस्याएं व्यापारियों को आ रही हैं, उनका हल किया जाएगा। एक व्यापारी ने कहा कि दिल्ली में 120 माइक्रोन के प्लास्टिक को अप्रूवल है, लेकिन पंजाब में 60 मोइक्रोन तक की ही अप्रूवल है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समस्या का हल हमने दो मिनट में कर दिया है और अब पंजाब में 120 मोइक्रोन के लिफाफेको अप्रूवल दी जाती है। केजरीवाल ने एक बार फिर पंजाब के लोगों को 13 में से 13 सीटें आम आदमी पार्टी को देने की बात कही है, ताकि केंद्र में आप और मजबूत हो सके।

सीएम मान ने पूर्व सरकारों पर निकाली भड़ास

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी भाषण में पंजाब की पूर्व सरकारों पर भड़ास निकली । सीएम मान ने कहा कि पंजाब से युवा सिस्टम से तंग आकर विदेश गए हैं। ये सरकारें हमेशा खजाना खाली होने की बात करते रहे। जबकि आमलोग सुबह उठते ही टैक्स देने लगते हैं। खजाना खाली बोलते बोलते 2.75 लाख करोड़ का कर्जा छोड़ गए गए हैं।सीएम मान ने कहा कि ये पैसा कहां लगा, मैं बताता हूं।सीएम ने कहा कि सुख विलास 7 सितारा होटल के नाम पर108 करोड़ रुपए का टैक्स 10 साल के लिए माफ करवा गए। लेकिन इसे वापस लेंगे। अगर 7 स्टार होटल टैक्स नहीं देंगे तो कौन देगा।

कैप्टन की जांच चल रही

5 साल कैप्टन अमरिंदर सिंह चुप क्यों रहे, क्योंकि वे भी मिले हैं। सीएम ने कहा कि कैप्टन भी पड़ोस में होटल बनाना चाहते थे, बना लिया। पहली बार भिखारी सीएम देखा है। उसकी भी जांच चल रही है। सीएम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेतावनी दी कि अब उनका नंबर है। फाइल तैयार हो रही है। आने वाले दिनों में इनके बारे में भी बताया जाएगा।

अकाली दल नहीं, बादल परिवार को बोला

सीएम मान इस दौरान बादल परिवार पर बरसे। सीएम मानने कहा कि सुख विलास के सारे शेयर बादल परिवार के पास हैं। जब उन्होंने सुख विलास की फाइल खोली तो अकाली दल जवाब दे रहा था। लेकिन उनका सवाल बादल परिवार से है और जवाब अकाली दल देता है। उन्होंने ने एक बार फिर सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा को परिवार बचाओ यात्रा बताया है। सीएम ने कहा कि इनकी फाइलों के ढेर से एक फाइल अभी निकाली है। पहाड़ अभी बाकी है। फाइलें देख रोना आता है कि ट्रांसपोर्ट, हवेलियां, ढाबे कुछ भी इन्होंने नहीं छोड़ा।

कैप्टन की बादलों के साथ मिली भगत थी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते थे लेकिन वह चुप रहे क्योंकि उनकी बादलों के साथ मिलीभगत थी। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने नियमों को ताक पर रखकर सुख विलास के आसपास अपना महल भी बनाया है, जिस कारण उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार कैप्टन द्वारा अपने निहित स्वार्थ के लिए सत्ता के दुरुपयोग की भी जांच कर रही है।

अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा पर ली चुटकी

अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाली दल की इस नौटंकी का असली नाम परिवार बचाओ यात्रा है। उन्होंने अकाली नेताओं को यह बताने की चुनौती दी कि 15 साल तक राज्य को लूटने के बाद उन्होंने किससे से राज्य को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अकालियों ने पंजाबियों के मानस को भावनात्मक रूप से आहत करने और राज्य में कई माफियाओं को संरक्षण देने के अलावा राज्य को बेरहमी से लूटा है।

चीफ सेक्रेटरी ने बताई सरकार की नई स्कीमें

मिलनी कार्यक्रम में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने व्यापारियों के लिए 9 स्कीमों के बारे में जानकारी दी। ये वे 9 स्कीमें हैं, जिनकी मांग व्यापारी वर्ग सरकार से करता आ रहा था। बीते सप्ताह पठानकोट व होशियारपुर लोकसभा हलकों में व्यापार-सरकार मिलनी करवाई गई थी। सरकार को इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला। व्यापारियों के लिए दो OTS सहित कुल 9 सुविधाएं दी।वैट की वन टाइम स्कीम 2016-17 के लिए लागू होगी।अगर एडिशनल डिमांड एक लाख तक की है तो टैक्स, पेनाल्टी व इंटरेस्ट भी माफ होगा। अगर 1 करोड़ तक है तो टैक्स का 50 प्रतिशत देना होगा। ओटीएस की मियाद 15 मई तक बढ़ा दी गई है।जिन व्यापारी भाइयों की टर्नओवर 1 करोड़ तक है, उसे सेहत कवर सरकार से दिया जाता है। अब ये लिमिट 2 करोड़ कर दी गई है। इससे 50 हजार और व्यापारी इस स्कीम से जुड़ जाएंगे। 5 लाख तक का खर्च सरकारी स्कीम से मिलते हैं। दिल्ली सीएम डायरेक्शन दे रहे थे। आईआईटी हैदराबाद से एडवांस साफ्टवेयर ले रहे हैं। बोगस बिलिंग को आइडेंटिफाई कर सकेंगे। जिससे ईमानदार व्यापारियों को लाभ मिलेगा। बड़ी मार्किट्स को 25 लाख दिए जाएंगे। इससे मार्किट में अच्छे बाथरुम ब्लॉक बनाए जाएंगे। मार्किट कमेटियां खुद भी इसे बना सकती हैं। सरकार 25 लाख देगी और मार्किट कमेटियां अपने कुछ और पैसे डाल कर भी इसे बेहतर बना सकते हैं ।वाटर सप्लाई व सीवरेज बिल के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम दी जाएगी। जिसमें नागरिक व 30 जून 2024 तक अगर अपने ड्यूज जमा करवाते हैं तो उनसे अलग जुर्माना व ब्याज नहीं वसूला जाएगा। सरकार की तरफ से 500 स्कवेयर यार्ड के नक्शे सेल्फ सर्टिफाई किए जा सकेंगे।ट्रेड लाइसेंस जो 1 साल का दिया जाता है। अब इसकी मियाद तीन साल कर दी जाती है। कुछ डेंजर जोन को इस स्कीम से बाहर रखा गया है । ट्रेड लाइसेंस के लिए डिफाल्टर को 100 रुपए प्रति दिन फाइन पड़ता है। 30 जून तक कोई पेनाल्टी व ब्याज नहीं लिया जाएगा। माइग्रेटरी लेबर की वैरिफिकेशन के लिए एक एप तैयार की गई है। इस एप पर व्यापारी खुद ही माइग्रेट लेबर की डिटेल डाल देंगे। इसके बाद पुलिस खुद ही उसे वेरिफाइड कर देगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर

डीसी  द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *