Breaking News

पुलिस ने गन हाउस से चोरी किए गए हथियार बरामद करके दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमृतसर,6 मार्च (राजन): पुलिस ने पिछले दिनों कोर्ट  रोड पर स्थित रॉयल गन हाउस से चोरी किए गए हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुछ दिन पहले गन हाउस की दीवार तोड़कर हथियारों की चोरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके  पुलिस अधिकारियों की टीम को गठित किया था।पुलिस पार्टी द्वारा प्रोफेशनल पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुए मामले की जांच तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से एवं हर पहलू से की गयी तथा अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ ​​गोलू निवासी कोर्ट हरनाम दास सुल्तान विंड रोड एवं मंदीप कुमार उर्फ ​​बड़ा निवासी गांव खपरखेड़ी थाना घरिंडा को गिरफ्तार किया गया।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही गन हाउस रेकी की और उस तक पहुंचने के रास्ते की पहचान कर ली थी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने बाजार से तरह-तरह के औजार और दस्ताने खरीदे और अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे को कपड़े से ढक लिया और हाथों में दस्ताने भी पहने थे।

चोरी किए गए हथियार जमीन में दबाकर अभियुक्त शहर से बाहर चले गए

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया चोरी करने के बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लिया, सब्जी मंडी, वल्ला के पास एक गड्ढा खोदा और चोरी किए गए हथियारों को उसमें दबा दिए और गिरफ्तारी के डर से वे उसी दिन चंडीगढ़  , दिल्ली, आगरा, अयोध्या और हरियाणा/यू.पी. राज्य के 2 अलग-अलग शहरों में चले गए।4 मार्चको वे दोनों अमृतसर लौट आए, जहां इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह, प्रभारी सीआईए स्टाफ-1 अमृतसर सहित टीम ने सोच-समझकर बड़ी मेहनत और चतुराई दिखाई और उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उनसे उनके गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद है कि इनसे और भी कई खुलासे होंगे।

पुलिस ने हथियार बरामद किए

पुलिस ने आरोपियों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 9 बंदूकें (डीबीबीएल), 3 पंप एक्शन गन (एसबीबीएल), 21 कारतूस के साथ बेल्ट, 1 किर्च,और 8 हजार रुपए नकद बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी अजीत कुमार उर्फ ​​गोलू ने पहले अपने साथियों के साथ थाना बी-डिवीजन अमृतसर के क्षेत्र से 4 किलो 200 ग्राम सोना चोरी किया था और इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद वह दिसंबर में जेल से जमानत पर  बाहर आया था।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

ट्रक से कुचल कर बेटे की मौत: पिता घायल

सड़क पर पड़ी मृतक की डेड बॉडी। अमृतसर, 26 जुलाई: दोपहर के समय एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *