अमृतसर,6 मार्च(राजन): अमृतसर नार्थ के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने सदन में प्रश्न काल के दौरान कहा गुरु नगरी अमृतसर का सीवरेज सिस्टम बुरी तरह से खराब हो चुका है। सीवरेज का गंदा पानी वाटर सप्लाई पाइपों में आकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सिविल ट्रीटमेंट प्लांट भी ओवरलोड हो चुका है और उसकी कैपेसिटी बढ़ानी जरूरी है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अमृतसर के उत्तरी हलके का सीवरेज सिस्टम ठप हो गया। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का कोई भी सिस्टम नहीं चल रहा है और बुरा हाल है। इसके लिए लोकल बॉडी मिनिस्टर जवाब दें।
मंत्री ने कहा- 50 लाख किया है अलॉट
मंत्री बलकार सिंह ने बताया तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
चल रहे हैं जो कि ओवरलोड चल रहे हैं। इनकी क्षमता में 50 एमएलडी की बढ़ौतरी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता में बढ़ौतरी करना विचाराधीन है। शहर के अलग अलग इलाकों में सीवरेज की सफाई के लिए 50 लाख अलॉट किए गए है। जबकि विधायक ने कहा कि सीवरेज व पीने वाले पानी की पाइपें काफी पुरानी है। उसमें भी सुधार होने की जरूरत है। वहीं, उन्होंने कहा कि नहरी पानी प्रोजेक्ट को पूरा होने में लंबा समय लगेगा । उन्होंने
कहा कि हर एरिया को कॉमर्शियल किया जा रहा है। लेकिन सीवरेज व पानी की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि टीम भेजकर सब कुछ चेक करवा जाएगा । इसके लिए जल्दी ही विशेष टीम अमृतसर भेजेंगे।
तुंग ड्रेन की सफाई का भी उठा था मुद्दा का मुद्दा
इससे दो दिन पहले कुंवर विजय प्रताप सिंह ने तुंग पाई ड्रेन भी उठाया था जिस पर स्पीकर ने टिप्पणी की थी
की ड्रेन में इंडस्ट्रियल वेस्ट का मुद्दा पूरे पंजाब का है इस पर गंभीरता से एक्शन लिया जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें