अमृतसर,7 मार्च(राजन)::स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की हैं । जिसमें जालंधर से काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि काउंटर इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हैप्पी पासियन रिंडा और शमशेर के साथ मिलकर राज्य में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था। सूत्रों से पता चला है आरोपी पंजाब में किसी बड़े नेता को टारगेट करने आए थे। फिलहाल इसे लेकर काउंटर इंटेलिजेंस ने कोई खुलासा नहीं किया है। जल्द दोनों आतंकियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ।
आतंकी हैप्पी पासियन के लिंक में थे दोनों
आतंकी मॉड्यूल का संचालन अमेरिका से किया जा रहा है। उनका सरगना कोई और नहीं, बल्कि आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन है। जोकि आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा संधू का साथी है। वहीं, उन्हें आर्मेनिया से शमशेर सिंह उर्फ सेरा भी निर्देश देता था। पासियन के कहने पर आतंकियों ने दोआबा में टारगेट किलिंग करनी थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें