अमृतसर,17 मार्च (राजन):लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पंजाब की आप सरकार को घोटालेबाज और विज्ञापन वाली सरकार बताया। साथ ही उन्होंने पंजाब में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए। साथ ही आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पंजाब में सबसे बढ़ा मुद्दा नशा, बेरोजगारी, उद्योगों का पलायन तथा पंजाब पर बढ़ता कर्ज है। जिससे छुटकारा सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दिलवा सकती है और इस बात का भरोसा देश तथा पंजाब की जनता को बहुत अच्छी तरह हो चुका है। भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान गौरव भाटिया ने पंजाब से संबंधित मुद्दों को मीडिया के समक्ष रखा।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा, सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि हमें यकीन है कि पंजाब में इस बार वो आवाज गूंजेगी जो पूरे देश में जाएगी। 13 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा, सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। यहां की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री भगवंत मान मस्त हैं। सूर्य अस्त मुख्यमंत्री मस्त ऐसा क्यों? क्या बहनों की अस्मिता आपके (सीएम भगवंत मान) प्राथमिकता नहीं हैं। यहां युवाओं को नशे की हालत लग गई और आप ड्रग सिंडिकेट के साथ मिले हुए हैं इसलिए कोई कार्रवाई ही नहीं कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि आपने महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था वो वादा पूरा नहीं हुआ। वादाखिलाफी कर दी। तो जनता की आवाज बनकर कोई पार्टी उभरी है वो पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और हमें यकीन है कि पूरा पंजाबी समुदाय, एक-एक व्यक्ति बीजेपी के साथ खड़ा होगा। क्योकि मोदी जी के दिल में पंजाब है और पंजाब के दिल में मोदी जी हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, संजीव खन्ना, राहुल महेश्वरी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, श्रीमति रीना जेटली आदि भी उपस्थित थे।
गौरव भाटिया श्री दरबार साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर, श्री राम तीर्थ में हुए नतमस्तक
इससे पहले गौरव भाटिया जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के साथ सुबह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचें, जहाँ उन्होंने गुरु के सामने नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत दोपहर में गौरव भाटिया श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक हुए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया, जहाँ उन्हें श्री दुर्ग्याणा कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके उपरंत गौरव भाटिया भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए खन्ना स्मारक पहुँचे, जहाँ उनका भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने अपने पधाधिकारियों के साथ उनका पुष्पगुच्छ तथा दोशाला देकर स्वागत किया। उन्होंने भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जहाँ चुनावी जोश भरा, वहीं चुनावी मुद्दों को लेकर उनका मार्गदर्शन भी किया। शाम को गौरव भाटिया श्री राम तीर्थ में नतमस्तक हुए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें