
अमृतसर,19 मार्च: चुनाव आयोग ने पंजाब में भी बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने पंजाब के तीन बड़े अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिन में डीआईजी बार्डर रेंज नरेंद्र भार्गव, जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और एडीजीपी रोपड़ जसकरण सिंह शामिल है। इनकी जगह नए अधिकारी नियुक्तकरने के लिए तीन-तीन अधिकारियों का पैनल मांगा गया है।
शिकायत के आधार की गई कार्रवाई
एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को बदलने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंधी जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें मौजूदा पोस्टिंग से हटाकर किसी अन्य जगह तब्दील किया जाए, जो कि उनका गृह जिला न हो। इसके साथ ही यह लिखा गया है कि यह तय किया जाए कि उन्हें जिले से कहीं बाहर लगाया जाए । जो कि जालंधर लोकसभा हलके में न हो । जालंधर का डीसी तैनात करने के लिए तीन अधिकारियों का पैनल सरकार से मांगा गया है।
दोनों अधिकारी होने वाले है रिटायर
इसके अलावा रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरन सिंह व बार्डर रेंज के आईजी नरेंद्र भार्गव क्रमवार अप्रैल व जून
2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं। दोनों की जगह नई तैनाती के लिए तीन-तीन अधिकारियों का पैनल मांगा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News