Breaking News

पुलिस ने 4 किलो हेरोइन के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार ; मलेशिया से चला रहे थे नेटवर्क

अमृतसर, 26 मार्च : कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चल रहे हेरोइन नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है।साल 2019 में पाकिस्तान से अटारी सीमा के रास्ते भारत पहुंची 532 किलोग्राम हेरोइन के किंगपिन रहे सराय अमानत खान निवासी रणजीत सिंह उर्फ चीता के 2 साथियों को भी पुलिस ने 4 किलो  हेरोइन के साथ पकड़ लिया है। ये पूरा नेटवर्क मलेशिया से चलाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 4 किलोग्राम हेरोइन और 3 लाख ड्रग मनी जब्त की गई है। पकड़ी गई हेरोइन सीमा पार से भारत में आई थी। पकड़े गए तस्करों के सीधे तौर पर पाकिस्तान में बैठे तस्करों से संपर्क हैं।तरनतारन इलाके में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। मॉड्यूल मलेशिया स्थित शीर्ष तस्कर द्वारा संचालित है, जो कई ड्रग्स केसों में वांछित है। जिसमें 2019 में अटारी में अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर 532 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी नशीली दवाओं की खेप भी शामिल है।

परिवार नशे के कारोबार से जुड़ा

पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और कुलदीप सिंह उर्फ गोरा.निवासी सराय आमनत खान तरनतारन के तौर पर हुई है। इन दोनों पर पहले से ही लड़ाई झगड़े व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। इन दोनों को पुलिस ने सूचना के आधार पर.बी-ब्लॉक गेट हकीमां से गिरफ्तार किया है। ये दोनों गुरप्रीत सिंह गोपा, जो रणजीत सिंह उर्फ चीता.का करीबी है और मलेशिया चला गया था, के रिश्तेदार ही हैं। इतना ही नहीं, गोपा का भाई हरप्रीत सिंह का नाम भी 2019 ड्रग्स मामले में दर्ज है और एन आई ए द्वारा वांटेड है। वहीं, पिता जसप्रीत सिंह भी बेल पर बाहर आया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पूरा परिवार ही नशा तस्करी से जुड़ा हुआ था।

दूसरे शहर में कमरा ले चला रहे थे नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि ये दोनों तरनतारन के रहने वाले हैं, लेकिन पंजाब के किसी अन्य शहर में कमरा लेकर किराये पर रह रहे थे। उस कमरे से ही पूरा नेटवर्क चल रहा था और वहीं ये पाकिस्तान से आने वाली खेप को स्टोर करके रख रहे थे। पुलिस की एक टीम भी उस कमरे की तलाशी के लिए.रवाना हो चुकी है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ.और तस्कर भी पकड़े जाएंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

32 साल पुराने मामले में एस एच ओ दोषी करारः स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला

अमृतसर, 18 दिसंबर: एडवोकेट सरबजीत सिंह वेरका ने जानकारी दी है कि करीब 32 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *