अमृतसर, 26 मार्च : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा भारतीय जनता पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए दिए गए ब्यान पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा पंजाब के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रख कर पंजाब में भाजपा द्वारा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का जो फैसला लिया गया है, उससे पंजाब भर के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता पंजाब भर में अपने अपने तरीके से अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यहाँ जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल की थाप पर नाचते हुए मिठाइयाँ बाँट कर अपनी ख़ुशी मनाई जा रही है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, राजिंदर मोहन सिंह छीना, डॉ. जसविंदर सिंह ढिल्लों, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, अजय अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला, बलदेव राज बग्गा, मीनू सहगल, मंजीत कौर थिंद, अविनाश शैला, पवन शर्मा, केवल गिल, सविता महाजन, बलविंदर बब्बा, मनीष शूर, गौरव गिल आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें