Breaking News

केंद्रीय पैकेज में वल्ला मंडी पर भी रहेगा फोकस – तरनजीत सिंह संधू

अमृतसर,5 अप्रैल(राजन):अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि केंद्र से अमृतसर के लिए जो पैकेज लाया जाएगा उसमें वल्ला मंडी के विकास पर विशेष फोकस रहेगा।2027 तक जब गुरु नगरी का 450वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इस मंडी की हालत पूरी तरह बदल चुकी होगी।अगर इंदौर बदल सकता है तो अमृतसर क्यों नहीं?तरणजीत सिंह संधू आज वल्ला मंडी के फल एवं सब्जी व्यापारी संघ के निमंत्रण पर यहां आए,  यूनियन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा महासचिव जतिंदर खुराना ने मंडी की समस्याओं से अवगत कराया और एक मांग पत्र सौंपा। संधू ने पैदल चलकर मंडी का दौरा किया और आढ़तियों, व्यापारियों, सब्जी और फल विक्रेताओं और आम लोगों से बातचीत की और उनसे वल्ला मंडी और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जगह-जगह गंदगी का अंबार, सड़कों की दयनीय स्थिति, शेडों की बेहद खराब स्थिति और दुकानदारों व आम लोगों की परेशानी को देख कर  संधू हैरान और परेशान थे।उन्होंने कहा कि बाजार किसी भी शहर का अहम हिस्सा होता है।बाजार से शहर के लोगों के लिए फल और सब्जियां जाती हैं। लेकिन जिस शहर की मंडी ही बीमार हो वहां के लोगों की सेहत का क्या होगा ? अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।भाजपा प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू ने वल्ला मंडी की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

आरटीए कार्यालय की पेंडेंसी तुरंत समाप्त की जाएगी: खुशदिल सिंह

रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी खुशदिल सिंह। अमृतसर, 26 अप्रैल: रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी खुशदिल सिंह ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *