अमृतसर,11 अप्रैल : आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा अन्य आप नेताओं द्वारा ईडी तथा माननीय हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध बार-बार की जा रही टिप्पणियों को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में हाथी गेट चौक में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध पुतला फूँक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी तरनजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व संजीव कुमार, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बतरा, सरबजीत सिंह शंटी, मीनू सहगल, शक्ति कल्याण, अजयबीर पाल सिंह रंधावा आदि भी उपस्थित थे।
ED अपना कार्य कर रही इसमें केन्द्र का कोई लेना देना नहीं
तरनजीत इंह संधू ने कहा कि ED अपना कार्य कर रही है और इसमें केन्द्र की मोदी सरकार का कोई लेना देना नहीं है। माननीय हाई कोर्ट ने ED की कार्यवाही को सही ठहराते हुए कहा है कि दिल्ली शराब निति घोटाले में केजरीवाल तथा उनके घोटाले में सलिंप्त लोगों के विरुद्ध ED के पास पर्याप्त सबूत हैं और ED उन्हीं के आधार पर कार्यवाही कर रही है। माननीय अदालत के फैसले पर आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही टिप्पणियाँ बहुत ही शर्मनाक हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का केजरीवाल से डरने के ब्यान पर बोलते हुए कहा कि वह कैसे लोग हैं जिनका एक लोक सभा सदस्य हो और वो भी पार्टी छोड़ गया हो, वह लोग देश की सत्ता संभाल रहे 303 से अधिक सांसदों वाली पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को ऐसी बात कह रहे हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है।तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि और तीसरी बार भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, सुधीर अरोड़ा, सुखदेव सिंह हनेरियाँ, मोहित वर्मा, अतुल मेसी, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें