
अमृतसर, 18 अप्रैल:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स शुक्रवार सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in/ पर लॉगिन करना होगा। जहां पर परिणाम के लिए कॉलम बना होगा। उसमें उन्हें अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी। उसके बाद परिणाम उनके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगा।पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार लगभग 3 लाख विद्यार्थी अपीयर हुए थे। यह परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच में करवाई गई।
परिणाम की तुरंत जानकारी के लिए है
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ आज राज्य के टॉपर, जिलों की पास प्रतिशत व मेरिट व सब्जेक्ट वाइज जारी किया जाएगा।वेबसाइट पर घोषित किया जाने वाला रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है । उसमें किसी भी प्रकार की कोई खामी रहती है तो इसके लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। रिजल्ट घोषित करने के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर डीएमसी डिजिलॉकर पर मुहैया करवाई जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News