
अमृतसर,28 अप्रैल:अकाली दल ने खडूर साहिब सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। यहां से पार्टी के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा को उम्मीदवार बनाया गया है। विरसा सिंह वल्टोहा खडूर साहिब से विधायक भी रह चुके हैं। पहले चर्चा थी बिक्रम सिंह मजीठिया यहां से उम्मीदवार हो सकते है।खडूर साहिब पंथक सीट है। विरसा सिंह वल्टोहा का नाम पंथक नेताओं में आता है। वल्टोहा पंजाब सरकार में सीपीएस भी रह चुके है। खडूर साहिब से असम जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तब चर्चा थी कि अकाली दल अमृतपाल को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, अकाली दल यहां अब अकेले चुनाव लड़ेगा।
सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार चुका अकाली दल
अकाली दल ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत चीमा, अमृतसर अनिल जोशी, आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत खालसा, फरीदकोट से राजविंर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह झुंदा, पटियाला सीट एनके शर्मा, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह सैनी को टिकट दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News