
अमृतसर,30 अप्रैल:पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। इस बार 98.83 % लड़कियां और 97.84 % लड़के पास हुए हैं। घोषित नतीजों के अनुसार 8वीं की हरनूरप्रीत कौर, बठिंडा ने 100% नंबर लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं गुरलीन कौर, अमृतसर ने 99.67 % नंबर लेकर दूसरा और अरमानदीप सिंह, संगरूर ने 99.50 % नंबर लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। बोर्ड द्वारा आज मैरिट सूची जारी की गई है तथा अन्य परिणाम 1 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट http://pseb.ac.in/ पर उपलब्ध होगा।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्डकी आधिकारिक वेबसाइट Pseb.ac.in पर जाएं होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर करें क्लिक एक नया पेज खुलेगा, यहां 8वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा जिसे डाउनलोड करें
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News