
अमृतसर,2मई :पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है। इसकी मौत को लेकर एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया था कि अमेरिका के फेयरमोंट में मंगलवार (30 अप्रैल ) शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं। गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। इस बारे में एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया था कि गोली लगने के बाद 2 व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी कि मरने वाला गोल्डी बराड़ है। फिर देर रात कैलिफोर्निया की फ्रेस्नो पुलिस ने इस खबर का खंडन किया। लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने जानकारी दी कि बीते मंगलवार को कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर 2 युवकों को गोली मारी गई थी। हालांकि, वह गोल्डी बराड़ नहीं था।
मरने वाला व्यक्ति गोल्डी बराड़ नहीं बल्कि अफ्रीकी मूल का जैवियर ग्लेडनीफिर
देर रात कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस ने इस खबर का खंडन किया। ई-मेल के जरिए लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने जानकारी दी है कि बीते मंगलवार को कैलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर 2 युवकों को गोली मारी गई थी। इनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मरने वाला व्यक्ति गोल्डी बराड़ नहीं बल्कि अफ्रीकी मूल काजैवियर ग्लेडनी था। जिसके नाम और शक्ल की वजह से सारी कन्फ्यूजन हुई। इसके अलावा अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफ बी आई ने इस गोलीकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान हुस्नदीप सिंह और पवित्र सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने दावा किया है कि मरने वाला युवक गोल्डी बराड़ नहीं है। बताया जा रहा है कि फेयरमोंट होटल के बाद अफ्रीकी युवकों ने अपने ही मूल के युवकों पर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। इसके बाद कोई पंजाबी वहां से गुजरा। उसने अफ्रीकी युवक को गोल्डी बराड़ समझ लिया और अफवाह फैल गई कि कुख्यात गैंगस्टर मारा गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर