अमृतसर,9 मई :नगर निगम को वाटर सप्लाई सीवरेज बिल का लगभग 2.5 लाख रुपए एकत्रित हो चुके हैं। उपभोक्ताओं को वाटर सप्लाई सीवरेज के बिल SMS के माध्यम से भेजने शुरू कर दिए हैं ।स्थानीय सरकार पंजाब ने mSeva के नाम से अपना स्वयं का पोर्टल शुरू किया हुआ है।जिसके माध्यम से स्थानीय सरकार से संबंधित सेवाओं का किसी भी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। वर्तमान में सभी स्थानीय सरकारी विभागों जैसे प्रॉपर्टी टैक्स, ई-नक्शा, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी और अन्य विभागों का काम इस पोर्टल पर किया जा रहा है ताकि प्रत्येक नागरिक का डेटा बेहतर समन्वय के लिए आपस में जुड़ा हो। नगर निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज बिल का भी अब भुगतान एम सेवा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। एम सेवा पोर्टल का सॉफ्टवेयर अपलोड हो चुका है।
रिहायशी उपभोक्ताओं से भुगतान आना शुरू
निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया निगम की ओर से रिहायशी , कमर्शियल और औद्योगिक अदारों के सारा डाटा लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ को भेज दिया है। इसमें पुराने बकाया बिल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी रिहायशी उपभोक्ताओं के एसएमएस के माध्यम से बिल आने शुरू हो गए हैं। जिससे नगर निगम को इस महीने का लगभग 2.5 लाख रुपए एकत्रित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कमर्शियल और औद्योगिक अदारों के बिल अपलोड होने के बाद निगम की आमदनी में वृद्धि होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें