अमृतसर, 9 मई : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा लाभार्थी संयोजक की अध्यक्षता में ईस्ट मोहन नगर जस्सा सिंह रामगढि़या पार्क में सम्मेलन करवाया गया। जिसमें लोकसभा के प्रत्यशी तरणजीत सिंह समुंद्री, भाजपा प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह राजू,स्वच्छ भारत पंजाब के सह संयोजक लोकसभा अमृतसर लाभार्थी के सह संयोजक तरूण अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।तरनजीत सिंह समुंद्री ने कहा कि हमारे शहर में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके यहां के उद्योग लगातार अन्य राज्यों में शिफ्ट हो रहे है। यहा पर ला एंड आर्डर की हालत बुरी तरह से बिगड़ी हुई है। जिस कारण हर इंसान डर के माहौल में जी रहा है। समुंद्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पैकेज लेकर अमृतसर शहर को इंडस्ट्री का हब बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा नशे की चपेट में फंस चुका है। अभी तक जो भी सांसद आया या सरकार आई, सभी ने केवल नशा खत्म करने की बातें ही की, लेकिन इसे खत्म करने के लिए प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ड्रग इंस्फोर्समेंट का गठन होगा और इसके जरिए ड्रग माफिया को पकड़ा जाएगा और उन्हें जेल के अंदर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को नशे की गोली से इलाज न करके अमेरिका में नशे को दूर करने के लिए टीका व नेजल ड्रॉप का प्रयोग किया जाता है। उसे यहां पर शुरू किया जाएगा और इस दवा मुफ्त में नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कहा कि वह पुरानी गलती ना दोहराते हुए शहर को उन हाथों में न सौंपे जो जीतने के बाद शहर को लावारिस छोड़ देते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें