अमृतसर,14 मई : गांव नंगली थाना कंबो के क्षेत्र में बाप-बेटे में हुए मामूली विवाद के चलतेबेटे ने पिता पर गोली मार दी।बाप को गोली मारने के बाद युवक ने अपने आप को भी गोली मार ली।इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस मौके पर 3 फायर होने की सूचना है। मृतक की पहचान रुपिंदर सिंह और बेटे की पहचान अमरदीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गत दिन बेटे का सीबीएसई बारहवीं का परिणाम आया था, जिसमें कम अंक आने और विदेश जाने को लेकर दोनों बाप-बेटे में विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आए बेटे ने पिता पर गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार दी।जिससे वह गंभीर घायल हो गया। दोनों को तुरन्त निजी अस्पताल ले जाते समय पिता की रास्ते में ही मौत हो गई और बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें